कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी : अमरजीत कुमार

कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी : अमरजीत कुमार

रांची। शहर के लोकप्रिय युवा सामाजिक कार्यकर्ता और झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए विशेष रुप से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए सामूहिक सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सरकारी स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अलावा गैर सरकारी स्तर पर भी व्यापक जन जागरूकता चलाए जाने की जरूरत है। अमरजीत ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर बरती जा रही लापरवाही के कारण कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कोरोना संक्रमण का फैलाव शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित था, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की एंट्री होने लगी है। उन्होंने कहा कि घरों से निकलते वक्त आवश्यक रूप से मास्क लगाएं, निर्धारित शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंस) का पालन करें। इस संबंध में जारी सरकारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें, तभी कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वैश्विक आपदा के समय रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराकर पीड़ित मानवता की सेवा में सकारात्मक पहल की है। कोरोना से बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।उन्होंने कहा कि वैश्विक आपदा के समय हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी भी है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें, तभी हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत सकते हैं। उन्होंने युवक-युवतियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी प्रेरित किया। अमरजीत ने कहा कि वर्तमान समय में मानव समुदाय विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। कोरोना ने संपूर्ण मानव जीवन की लय को छिन्न-भिन्न करके रख दिया है। यह महामारी मानव समुदाय के समक्ष गंभीर चुनौती बनी हुई है। ऐसे आपदा के समय हम सतर्कता बरतते हुए ही वैश्विक महामारी कोरोना को शिकस्त दे सकते हैं।