कालाबाजारी के लिए लदा हुआ चावल से भरा ट्रक को किया गया जप्त, FIR दर्ज

जप्त चावल की कीमत लगभग ₹9 लाख आंकी  जा रही है।

कालाबाजारी के लिए लदा हुआ चावल से भरा ट्रक को किया गया जप्त, FIR दर्ज

जमुई के  मलयपुर  मॉडल थाना के द्वारा 13 अगस्त को कालाबाजारी का लदा हुआ चावल से भरा एक ट्रक को जप्त किया गया था। जिसकी कार्यवाही आगामी 16 अगस्त को खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी के द्वारा सैंपल का जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपने के बाद,अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश अनुसार खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी मॉडल थाना मलयपुर में कालाबाजारी कर रहे माफियाओं पर FIR किया गया।
जिसमें बता दें कि ट्रक में कुल 610 बोरा सरकारी चावल बरामद हुए ,जिसमें से 40 से 50 से बोरा चावल क्षतिग्रस्त हो चुके थे। कुल बरामद हुए चावल का कीमत लगभग ₹9 लाख रुपए का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना के अनुसार पता चलता है कि ये सरकारी चावल रतनपुर गिद्धौर से उठाकर लखीसराय ले जाया जा रहा था, ऐसा भी बताया जा रहा है कि लाभुकों को जो अनाज मिलता है, वही अनाज लाभुकों के द्वारा बाजार में बेच दिया जाता है और फिर वही चावल को माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कहीं और ले जाया जाता है ,जिस ट्रक पर यह चावल लदे थे। उस ट्रक में दो –दो नंबर प्लेट लगे थे,बता दें कि प्रशासन को चकमा देने के लिए दो–दो नंबर प्लेट लगाए गए थे, जिसमें से ऊपर का नंबर झारखंड का नंबर JH10AS3971, और जो नंबर प्लेट के अंदर नंबर प्लेट लगा हुआ था, वह बिहार नंबर  BR08G4639 हैं।
कहीं ना कहीं ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि बिहार सरकार द्वारा लाभुकों को अच्छे अनाज नहीं मिलने के कारण लाभुक नाराज होकर अपने चावल को बाजार में बेच देते हैं।
बिहार सरकार से अनुरोध है की लाभुकों को अच्छे किस्म की अनाज दिया जाए। जिससे बिहार के लाभुवकों को अपने अनाज को बाजार में बेचना ना पड़े।