पंच परगना सुंडी संघ की स्थापना समाज के सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है

पंच परगना सुंडी संघ की स्थापना समाज के सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है


पंच परगना सुंडी संघ की एक अति आवश्यक बैठक रांची अरगोड़ा हरमू रोड स्थित लेक गार्डेन मैरेज हाल में संस्थापक संयोजक बीरेंद्र साहु जी के अगुवाई में हुई बीरेंद्र साहु ने कहा कि पंच परगना सुंडी संघ की स्थापना समाज के सभी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है। इस बैठक में पंच परगना सुंडी संघ के गठन पर ध्यान केंद्रित कर पंच परगना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र अड़की, तमाड़,बुंडू, राहें, सिल्ली, अनगड़ा, ईचागढ़, प्रखंड एवं पश्चिम बंगाल के तुलीन झालदा क्षेत्र, से संगठन के क्रियाकलापों में बराबर सक्रिय भागीदारी निभाने वाले लोगों से गहन विचार विमर्श करने के बाद संरक्षक कृष्णा मुरारी साहु, गौरी शंकर साहु, मिलन साहु, संतोष साहु, मुकेश साहु, प्रदीप कुमार,अध्यक्ष पद पर अनुप साहु (पूर्णानगर, अड़की), महासचिव के पद पर  उपेन्द्र साहु, उपाध्यक्ष पद पर सर्वश्री हरेंद्र प्रसाद साहु, अजीत कुमार साहु, मनोज कुमार साहु, सिद्धार्थ कुमार साहु, प्रदीप साहु,ब्रजेश कुमार साहु, अजय कुमार साहु, कोषाध्यक्ष के पद पर ओम प्रकाश गुप्ता बसंतपुर, मीडिया प्रभारी के पद पर संजय साहु शोशो ,  केंद्रीय समिति सदस्यों में राहुल साहु, इंद्रनाथ साहु, किशोर साहु, सुनील साहु, जगबंधु साहु, सुधीर साहु लाघुप, फ़निलाल साहु बंसिया, दिलीप साहु रेलाडीह, समीर साहु बब्लू बुंडू,  डूमरडी से संजय साहु, लखन साहु, मुकेश साहु, निवारण साहु, गुड़ीडीह से बसंत साहु, राजेश साहु, बसारूली से रोशन साहु, प्रमोद साहु, रूपेश साहु,मनोज साहु पिपरदाग, गोपाल साहु बनवडीह, जोनहा से सीताराम साहु,प्रेम साहु , अमित साहु नेपाली, राजीव साहु सादरी, अशोक साहु बगान, बुंडू से साकेत साहु,तमाड़ से संदीप साहु, ब्रजेश साहु,आदित्य साहु, सुरेन्द्र साहु, अड़की से राजेन्द्र साहु, कृष्णा प्रसाद साहु, दिलीप साहु, पूर्णानगर से क़िस्तों साहु, करण साहु, प्रेमानंद भगत, नवीन कुमार साहु, तुलीन से बाबुल साहु, राजीव साहु, सरोज साहु, मुकेश साहु, रोहित साहु, बरजोपुर से भोलानाथ साहु, दीपक साहु, प्रदीप साहु, जैसे अनेकों लोग शामिल हैं। जल्द ही नई कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें संगठन के गठन पर समीक्षा कर ओर भी भूले बिसरे लोगों को जोड़ा जाएगा।