उदित कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 463 नंबर लाकर स्कूल टॉप में प्रथम स्थान प्राप्त किया

उदित कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 463 नंबर लाकर स्कूल टॉप में प्रथम स्थान प्राप्त किया

गया । वजीरगंज प्रखंड के अमैठी पंचायत के महुएत बाजार निवासी पिता उपेंद्र चौधरी माता सोनवंती देवी के पुत्र उदित कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 463 नंबर लाकर स्कूल टॉप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उदित की मां सोनवंती देवी ग्रहणी एवं पिता उपेंद्र चौधरी दिल्ली में रहकर पेंटर का काम करते हैं उदित बताते हैं कि सफलता के पीछे किसान उच्च विद्यालय मदरडिह के शिक्षक गण एवं रौशन कोचिंग सेंटर वजीरगंज के प्रदीप सर के अलावा पिता उपेंद्र चौधरी भाई जितेंद्र कुमार, उदित डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है उदित की इस कामयाबी पर जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्रांत सहित विद्यालय एवं कोचिंग के शिक्षक ने दी बधाई