राहुल गांधी के समर्थन में संपूर्ण देश में सत्याग्रह, धरना , प्रदर्शन
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को ई डी कार्यालय में पेश होने से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों की राजधानी में ई डी कार्यालय के सामने विशाल सत्याग्रह, धरना एवम् शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की आज बिहार की राजधानी पटना में विस्कोमान के समीप बैंक रोड स्थित ई डी कार्यालय के समक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा मदन मोहन झा,कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद खान, कार्यकारी अध्यक्षों में कौकाब कादिरी, शायमसुंदर सिंह धीरज, अशोक चौधरी, डा समीर कुमार सिंह, विधायक शकील खा, राजेश कुमार राम,आनंद शंकर, अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक मो खान अली, पूर्व विधान पार्षद डा अजय कुमार सिंह, कुमार आशीष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, सृष्टि कुमार बबलू, बिहार कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ अध्यक्ष आनंद माधव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, पूर्व विधायक भावना झा, मोहन शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, सहित हजारों की संख्या में प्रदेश, जिला, प्रखंड, से आए नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथों में विभिन्न नारा के तख्तियां लिए घंटो कड़ाके की धूप में भी सुबह साढ़े नौ बजे से बैठे है। हम कांग्रेस जन संविधान के रक्षक है, ना झुकेंगे ना ही डरेंगे, बल्कि सत्य के लिए निरंतर लड़ेंगे। जब आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजो ने कांग्रेस की आवाज को दबा नही पाए, तो सत्ताधारी सरकार कैसे हमारी आवाज को दबाएगी। मोदी सरकार को कायर बताते हुए कहा की सरकार ने दिल्ली में कई जगह बैरिकेटिंग कराई, पुलिस तैनात करने के साथ, साथ सभी राज्यों तथा पटना में भी ई डी कार्यालय में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए थे। अब तो यह पूरी तरह प्रमाणित हो गया की जब, जब मोदी सरकार डरती है पुलिस, सी बी आई, ई डी को आगे करती है।