नई सरकार मे होगा तेजी से विकाश:- प्रकाश पटवा

नई सरकार मे होगा तेजी से विकाश:- प्रकाश पटवा

गया । जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोग से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नवमीं बार मुख्यमंत्री बनाए जाने पर गया जिला जनता दल यू के गया जिला व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि नीतीश कुमार द्वारा एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाने हेतु लिया गया फैसला जनहित में है मैं इसका स्वागत करता हूं साथ ही साथ गया जिला से आदरणीय प्रेम कुमार तथा संतोष कुमार सुमन सहित अन्य मंत्रियों को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नई सरकार के गठन से बिहार का विकास केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर त्वरित गति से किया जाएगा । बधाई व खुशी जाहिर बाले साथी संजीत कु० अधिवक्ता, जीतेन्द्र कु०जितु, मयंक चरण पहाड़ी, सुरेंद्र कु०, नरेश कु० अग्रवाल ,सुनील कु० विमलेश गुप्ता ,मुरारी मनोहर आजाद, निशान्त कु०,सुनीता कुमारी ,दिनेश दिवाकर ,नरेन्द्र अठधारा, शम्भू गुप्ता,शांतनु कु०,रौशन कु०,राजू रजक, आशीष कु०,आकाश कु० पटेल ,शिव शंकर ,अर्जुन बिंद ,विजय कु० ,धर्मेंद कु०गुप्ता ,धनजय गुप्ता,संजय गुप्ता,लेखराज कु०,उपेंद्र सिंह,सुजीत उर्फ़ जीतू ,रजनीश कु०,रितेश कु०,अंकित शर्मा,सतीश कु०,विकाश कु०,रवि साहू ,प्रीति कुमारी इत्यादि।