सीएम नीतीश ने बिहार को अंधकार से विकाश की ओर ले गए:- प्रकाश पटवा

सीएम नीतीश ने बिहार को अंधकार से विकाश की ओर ले गए

सीएम नीतीश ने बिहार को अंधकार से विकाश की ओर ले गए:- प्रकाश पटवा

गया । गया जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा जदयू, व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले का बिहार अंधकार, अव्यवस्था और असुरक्षा का प्रतीक था। गाँवों में न बिजली थी, न सड़कें। बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ी रहती थी, और लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते थे। पूरे प्रदेश में भय और असहायता का माहौल था। लेकिन जब से बिहार के विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की बागडोर संभाली, एक नई सुबह की शुरुआत हुई। उनके कुशल नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और जनसेवा के संकल्प ने बिहार की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल दी। आज प्रदेश के कोने-कोने तक पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है। हर गाँव बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है। नल-जल योजना से पीने का पानी घर-घर पहुँच चुका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और उद्योग रोजगार अनेकों क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।जिला अध्यक्ष श्री पटवा ने कहा आगे कहा आज बिहार के लोग गर्व से कहते हैं कि अब हमारा राज्य विकास की मुख्यधारा में शामिल है। अब कोई डरा-सहमा जीवन नहीं जीता, बल्कि आत्मविश्वास से भरपूर भविष्य की ओर देखता है। यह सब कुछ नीतीश कुमार जी की दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि जदयू का व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ राज्य के आर्थिक विकास को और गति देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि स्वरोजगार और उद्योग के नए अवसर गाँव-गाँव तक पहुँच सकें।