गयाजी धाम जय श्री विष्णु टी-शर्ट का निर्माण मानपुर के पटवा टोली में, सीताकुंड से किया गया लोकार्पण
जिला अंतर्गत मानपुर प्रखंड के मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध है पटवा टोली के बुनकरों ने महाकाल टी-शर्ट के तर्ज पर गयाजी धाम जय श्री विष्णु
गया । जिला अंतर्गत मानपुर प्रखंड के मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध है पटवा टोली के बुनकरों ने महाकाल टी-शर्ट के तर्ज पर गयाजी धाम जय श्री विष्णु टी-शर्ट का निर्माण कर तीर्थ यात्रियों को सौगात देने का संकल्प लिया है। बिहार के बुनकरों का यह प्रयास उत्कृष्ट वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। इसकी उचित मूल्य पर विक्रय केंद्र सीताकुंड में जिला प्रशासन गया के सौजन्य से अलॉट किया गया है। इस टी-शर्ट के सफलता से बुनकरों में नई ऊर्जा का संचार होगा बुनकरों के सशक्तिकरण के लिए यह बहुत ही ऐतिहासिक पहल हुई है । बिहार के बुनकर आत्मनिर्भर होंगे सशक्त होंगे बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है, भारत के विकास में बिहार के बुनकरों का यह पहल हुई है ,प्रयास की सफलता के लिए भगवान विष्णु से कामना करते हैं। सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गया जी मानपुर पटवा टोली के बुनकरों द्वारा बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के तत्वाधान में विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में स्वदेशी कॉटन टी-शर्ट का लॉन्चिंग, माननीय उप-मुख्यमंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिंह, संसदीय कार्य मंत्री सह जल संसाधन विभाग विजय चौधरी, माननीय सहकारिता मंत्री सह वन - पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ. प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ,जिला पदाधिकारी गया त्यागराजन एस.एम, सामाजिक कार्यकर्ता सह अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ गोपाल पटवा, प्रकाश राम पटवा समाजसेवी सह बुनकर नेता सहित विधायकगण, विधान पार्षद गण द्वारा लॉन्चिंग लोकार्पण किया गया।