जंगली हाथियों के आतंक से पीड़ित किसानों की सहायता के लिए कृषि मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र

जंगली हाथियों के आतंक से पीड़ित किसानों की सहायता के लिए कृषि मंत्री ने उपायुक्त को लिखा पत्र

रांची. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कांके प्रखंड में गत दिनों (27 मार्च) जंगली हाथियों द्वारा किसानों के फसलों के नुकसान का आकलन कर यथोचित कार्रवाई करने के संबंध में रांची के उपायुक्त छवि रंजन को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में श्री बादल ने कहा है कि कांके प्रखंड के बाड़ू, जयपुर, कदमा, चामा, नगड़ी, कोकडोरो और बालू ग्राम के ग्रामीणों को जंगली हाथियों के आतंक से नुकसान पहुंचा है। हाथियों ने किसानों के फसलों को रौंद डाला. इस संबंध में रांची जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी गुलजार अहमद ने श्री बादल को पत्र लिखकर ग्रामीणों को सहायता करने का अनुरोध किया था. पत्र में कांके विधानसभा क्षेत्र में जंगली हाथियों के घुसने से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने का जिक्र किया गया था. कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में मदन महतो, चंदन बैठा, गौरी शंकर महतो शामिल थे.