भाजपा, आर एस एस नीत मोदी सरकार संसदीय गरिमा को तार, तार कर रही है:-कांग्रेस

भाजपा, आर एस एस नीत मोदी सरकार संसदीय गरिमा को तार, तार कर रही है:-कांग्रेस

गया । भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष के द्वारा लोकसभा, एवम् राज्यसभा में मनगढ़ंत, झूठी, अनर्गल बातें, हंगामा कर दोनो सदनों को बंद कराने का काम कर रही , जबकि कांग्रेस पार्टी सहित सम्पूर्ण विपक्ष अडानी प्रकरण की जेपीसी जांच हेतु संसद से सड़क तक संघर्ष कर रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, मो समद, असरफ इमाम, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, आदि ने कहा की आज जब कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा राहुल गांधी को बोलने दे, के नारो को बुलंद किए, तो लोकसभा अध्यक्ष मियूटेड ( चुप, गूंगे ) हो गए, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, यू पी ए अध्यक्षा, कांग्रेस पार्टी के प्रेरणा श्रोत श्रीमती सोनिया गांधी, देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय लोकप्रिय ईमानदार विपक्ष की आवाज राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जेपीसी जांच की मांग किए। भाजपा आर एस एस की दुमुही राजनीति को देश की जनमानस अच्छी तरह समझ रही है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए शुरू से देशवासियों को गुमराह करते आई है, चाहे ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी प्रकरण , राफेल सौदा प्रकरण, और अब देश का सबसे बड़ा महाघोटाला अडानी प्रकरण की जब जेपीसी जांच की मांग हो। कांग्रेस पार्टी द्वारा संपूर्ण देश में अडानी प्रकरण को पर्दाफाश करने हेतु प्रखंड, जिला, प्रदेश, देश से संसद तक धारदार आंदोलन चला रही है।