जुलाई से खुल जायेंगे स्कूल-कॉलेज ,स्कूल खोलने को लेकर क्या है राज्य सरकार की राय

स्कूल संचालकों और कुछ अभिभावकों की ओर से की जा रही है स्कूल खोलने की मांग।

जुलाई से खुल जायेंगे स्कूल-कॉलेज ,स्कूल खोलने को लेकर क्या है राज्य सरकार की राय

दिल्ली : देश के कोरोना वायरस की रफ्तार पर पिछले कुछ दिनों में लगाम लगा है , पिछले 10 दिनों में संक्रमण के मामले 1 लाख के नीचे हैं. ऐसे में स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की मांग उठने लगी है. यह मांग स्कूल संचालकों और कुछ अभिभावकों की ओर से की जा रही है. प्राइमरी और मीडिल स्कूल पिछले साल कोरोना की पहली लहर के समय लगे लॉकडाउन से ही बंद हैं. खबर के मुताबिक राज्य सरकारें स्कूलों को खोलने का जल्द ही निर्णय ले सकती हैं.

राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है. कई राज्यों ने तो 12 साल के कम उम्र के माता-पिता को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिलवाना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि कोरोना के कम मामले वाले राज्य स्कूलों को फिर से खोल सकते हैं. मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. दुकान और मॉल खुल चुके हैं. ऐसे में अब स्कूलों की ही बारी है.

गौरतलब है की बिहार में भी कोरोना पर काफी हद तक लगाम लगायी जा चुकी है. ऐसे में सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जा सकता है. पहले 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला जायेगा, उसके बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी स्कूलों को खोलने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि पहले उच्च शिक्षा के संस्थानों को खोला जायेगा, उसके बाद माध्यमिक और फिर प्राथमिक विद्यालयों पर फैसला लिया जायेगा. हालांकि उन्होंने कोई तिथि नहीं बतायी, जब से स्कूल खोले जायेंगे.