श्रावणी मेला 2024 : कांवड़ियों को टिकट काउंटर पर जाने की ज़रूरत नहीं, जसीडीह स्टेशन पर शुरू हुआ मोबाइल टिकट

देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों के लिए पहली बार मोबाइल टिकट काउंटर चालू किया जा रहा है. पहले जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल टिकट की शुरुआत की जा रही है. इससे कांवरियों को टिकट के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी. मशीन के माध्यम से वे टिकट खरीद सकेंगे. टीटी से संपर्क करने पर वह खुद ही टिकट काटकर दे देंगे.

श्रावणी मेला 2024 : कांवड़ियों को टिकट काउंटर पर जाने की ज़रूरत नहीं, जसीडीह स्टेशन पर शुरू हुआ मोबाइल टिकट

श्रावणी मेला को देखते हुए देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों के लिए मोबाइल टिकट काउंटर की व्यवस्था की गयी है. मोबाइल टिकट काउंटर के जरिए कांवरिए आसानी से टिकट ले सकेंगे. अब पहले की तरह उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

आसनसोल रेल मंडल के कॉमर्शियल डिपार्टमेंट की ओर से श्रावणी मेले को देखते हुए कांवरियों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उनकी सुरक्षा पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. अब झारखंड के देवघर स्थित जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों के लिए मोबाइल टिकट काउंटर की शुरुआत की जा रही है. टिकट लेने के लिए अब इन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.

काँवरिये मशीन के माध्यम से टिकट ले पायेंगे 


आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर एस सिल्वा मार्शल ने बताया कि देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कांवरियों के लिए पहली बार मोबाइल टिकट काउंटर चालू किया जा रहा है. पहले जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल टिकट की शुरुआत की जा रही है. इससे कांवरियों को टिकट के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी. मशीन के माध्यम से वे टिकट खरीद सकेंगे. टीटी से संपर्क करने पर वह खुद ही टिकट काटकर दे देंगे.

टिकट काउंटर पर भीड़ नहीं होगी 

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर 14 काउंटर होने के बावजूद काफी भीड़ हो जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोबाइल टिकट काउंटर चालू किया जा रहा है. 20 मशीन का प्रपोजल मुख्यालय को दिया गया था. दो मशीनें आसनसोल मंडल को मिल चुकी हैं. इससे टिकट काटने का प्रशिक्षण टीटी को दिया जा रहा है. जल्द 20 और मशीनें आसनसोल मंडल में उपलब्ध हो जायेंगी. इस मशीन से टिकट लेने पर डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा है.

प्रतिवर्ष यात्रियों की संख्या बढ़ रही है 


हर वर्ष जहां एक ओर कांवरियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, वहीं रेलवे की आय में भी वृद्धि हो रही है. जसीडीह, बैजनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्टेशनों पर पहली सोमवारी में कांवरियों की संख्या और उससे होने वाली आय में खासी वृद्धि हुई है.