ट्रक से ले जा रहे थे 20 लाख का गांजा, उत्पाद विभाग ने बरामद किए 200 किलो गांजा, ट्रक का चालक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश
गया । गया उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे से भरे ट्रक को बरामद किया है.इस ट्रक से लगभग एक सौ पैकेट बरामद किए गए हैं.जिसका वज़न 200 किलो से ज्यादा बताया गया है. इस सिलसिले में हरियाणा से रजिस्टर्ड ट्रक के अलावा ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है यह गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था. सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया डोभी चेक पोस्ट से हरियाणा नंबर की ट्रक से 200 किलो गांजा बरामद किया गया है इस दौरान ट्रक चालक जो हरियाणा सोनीपत बसोदी का रहने वाले नरेंद्र कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उसने पूछताछ में बताया गांजा की बड़ी खेप को भुवनेश्वर से लेकर डिलीवरी देने पटना जा रहा था. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया इस मामले में मास्टरमाइंड की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
20 लाख से ज्यादा की है कीमत
इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख से ज्यादा आंकी गई है. दरअसल उत्पाद को सूचना मिली थी की हरियाणा नंबर की एक ट्रक गांजे की बड़ी खेप लेकर भुवनेश्वर से बिहार के पटना जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को उक्त ट्रक डोभी चेक पोस्ट पर आता दिखाई दिया जिसके बाद ट्रक को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.