महात्मा गांधी के सपनों को नीतीश कुमार कर रहे हैं पूरा:-प्रकाश राम पटवा

महात्मा गांधी के सपनों को नीतीश कुमार कर रहे हैं पूरा:-प्रकाश राम पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू प्रकाश राम पटवा ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव की सरकार में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को नीतियां बनाने और फैसले लेने का अधिकार देने का काम किया है । नीतीश कुमार ने अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में अपनी नीतियों के माध्यम से गांधी के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया, उन्होंने इसके लिए गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवा को सुदूर करने का काम किया । महिलाओं के लिए पोषाहार की व्यवस्था की। महिलाओं पर अत्याचार का एक बड़ा कारण उन तक न्याय का नहीं पहुंच पाना रहा है ।नीतीश कुमार ने हर थाने में महिलाओं की पुलिस थाने में हिस्सेदारी सुनिश्चित कर दी। वहीं महिलाओं को थाना जाना अब सहज हो गया। साथ ही एक पीड़ित महिला वहां महिला पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सहज रूप में दर्ज करा पाती है। पटवा ने कहा मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन लाया नतीजतन बिहार की साक्षरता दर में लगातार सुधार हो रहा है आज 70% आबादी साक्षर है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि शिक्षा की ज्योति हर घर में पहुंचे ताकि समाज का सभी वर्ग साक्षर हो प्रगति का सफल पदार्पण हो तथा देश विदेश में क्या चल रहा है इसकी जानकारी घर-घर तक पहुंचे। पटवा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 250 लोगों की आबादी वाले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना बनाई ,आज हर गांव तक शहरों वाली सुविधा तो पहुंची है गांव के सामग्रियों का शहर तक पहुंचना भी आसान हो गया।