CYBER FRAUD : दस गुना लाभ का लालच देकर 39 लाख ठग लिए

समीर अंसारी पहले लोगों को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे निवेश करने पर दस गुना लाभ देने का लालच देता था. फिर इसके बाद कई खातों में पैसे ट्रांसफ़र कराकर ठगी को अंजाम देता था और तजा मामले में ट्रांसफर के नाम पर 39,31,910 रुपए की ठगी कर ली. 

CYBER FRAUD : दस गुना लाभ का लालच देकर 39 लाख ठग लिए

साइबर पुलिस ने धनबाद से एक साइबर अपराधी को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार अपराधी इंस्टाग्राम में इंवेस्टमेंट के नाम पर दस गुना लाभ का प्रलोभन दिया करता था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार अपराधी का नाम समीर अंसारी है. समीर अंसारी पहले लोगों को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे निवेश करने पर दस गुना लाभ देने का लालच देता था. फिर इसके बाद कई खातों में पैसे ट्रांसफ़र कराकर ठगी को अंजाम देता था और तजा मामले में ट्रांसफर के नाम पर 39,31,910 रुपए की ठगी कर ली. 

कैसे ठगे 39 लाख ? 

इस मामले में साइबर पुलिस ने साइबर अपराधी समीर अंसारी को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि साईबर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें बताया गया था कि इंस्टाग्राम में ऐड के माध्यम से संपर्क किया गया. वहीं निवेश करने के लिए वाट्सएप ग्रुप “N-Wisdom in stock-AQR 170” के जरिये जुड़ने को कहा गया. इसके बाद वाट्सएप के one to one Group:- 8789606800-VIP133 के जरिये निवेश के बारे में जानकारी प्राप्त करने को कहा गया. उन्हें एक “AQR Pro” नामक एप में अपना ट्रेडिंग एकाउन्ट खोलने तथा उसके जरिये निवेश करते हुए मूल राशि का 10 गुणा करने का प्रलोभन दिया गया. इस दौरान ही कुल 39,31,910 रूपया का साईबर अपाराधियों द्वारा अवैध हस्तांतरण कराते हुए ठगी कर लिया गया.

समीर अंसारी के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या- 0230000109271609 में 10 दिनों में 94,47,709 रूपया क्रेडिट हुआ है. गृह मंत्रालय भारत सरकार के एनसीसीआरपी के माध्यम से प्राप्त विवरणी के अनुसार खाता के विरूद्ध हरियाणा, पंजाब, तामिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, जम्मु कश्मीर, ओडीसा, छत्तीसगड़, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक में कुल 20 शिकायते दर्ज है. समीर ने अपने आधार और पैन के जरिये पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाया. इसके बाद थाईलैंड में रहने वाले एक सहयोगी साईबर अपराधी को ट्रांजैक्शन के लिए दे दिया.