लाॅकडाउन के अंतिम दिन होटल पार्क ईन ने लगाया लंगर

गरीबों को बांटे पूड़ी-सब्जी और हलुवा

लाॅकडाउन के अंतिम दिन होटल पार्क ईन ने लगाया लंगर

रांची- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू लाॅकडाउन (फेज चार) के अंतिम दिन(31मई) रविवार को हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन और पूजा रेस्टोरेंट के संयुक्त सौजन्य से लंगर लगाया गया। इसमें लगभग एक हजार गरीबों को पूड़ी-सब्जी और हलुवा खिलाया गया। इस संबंध में होटल पार्क ईन के संचालक रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के 69वें दिन(रविवार) को आसपास के स्लम बस्तियों के गरीब बच्चों, महिलाओं, वृद्धजनों के बीच स्वादिष्ट पूड़ी-सब्जी और हलुवा का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद विगत 23 मार्च से ही वे लगभग रोज गरीबों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाते रहे हैं। इस दौरान अमूमन आम दिनों में गरीबों की पहुंच से बाहर व्यंजन पूड़ी, कचौड़ी,जलेबी,समोसा सांभर-बारा, इडली-चटनी, धुस्का-घुघनी, गुलाबजामुन, गुलगुल्ला, बालुशाही सहित अन्य प्रकार के लजीज व्यंजन गरीब वर्ग के लोगों को खिलाए गए। लाॅकडाउन फेज चार के अंतिम दिन आज उन्होंने लगभग एक हजार गरीबों को भोजन कराया। श्री प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए उन्होंने तकरीबन रोज दोपहर में भोजन और शाम में अन्य प्रकार के व्यंजन खिलाने का निर्णय लिया। इसके तहत विभिन्न प्रकार के व्यंजन गरीबों के बीच परोसे जाते रहे। लाॅकडाउन के अंतिम दिन गरीबों को विशेष रूप से भोजन कराया गया। गरीबों के बीच भोजन वितरण में लोकप्रिय समाजसेविका आशा देवी, समाजसेवी गोपाल झा, राजेन्द्र सिंह, विजय शर्मा, अरुण पांडे, मुन्ना सिंह, श्रीधर सिंह, अजय सिन्हा, राजेश, अभिषेक, आदित्य, अंकित कलवार, पूजा, सान्या जायसवाल, मुस्कान कुमारी सहित अन्य ने सहयोग किया।