मारवाड़ी काॅलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों से फीस वसूलने के विरोध में एनएसयू

मारवाड़ी काॅलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों से फीस वसूलने के विरोध में एनएसयू


रांची। प्रदेश एनएसयूआई द्वारा मारवाड़ी कॉलेज के समीप काला पट्टा व काला मास्क पहनकर फीस लेने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में छात्र नेता व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूसी मेहता को पत्र लिखकर प्रवेश शुल्क एवं कोर्स शुल्क माफ करने या पचास प्रतिशत तक कम करने का आग्रह किया था। बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। छात्रों को 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क एवं कोर्स शुल्क भरने को कहा गया है। इसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध कर रही है। अमरजीत ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्र विरोधी कार्य करना बंद नहीं करती है तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि जब परीक्षा ऑनलाइन हो रही है और किसी छात्र को किसी तरह का कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दिया जा रहा है, तो फिर यह परीक्षा शुल्क व प्रवेश शुल्क के नाम पर लूट क्यों मचाई जा रही है। अमरजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान में इस महामारी के समय भी कॉलेज प्रशासन छात्रों की परेशानियों और चिंता छोड़ व्यापार करने का काम कर रही है। इसे अति शीघ्र बंद करना चाहिए, नहीं तो छात्रों का विद्रोह झेलना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जहां एक ओर पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, वहीं, दूसरी ओर कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन क्लास के नाम पर खानापूर्ति कर छात्र छात्राओं से फीस की वसूली कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि फीस के विषय पर कॉलेज प्रशासन को सोचना चाहिए व अति शीघ्र इस पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे।
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार, गौरव आनंद,पुनीत, आयुष, इरफान सहित अन्य मौजूद थे।