मानपुर क्षेत्र में स्थानीय विधायक ने सामुदायिक रसोई का लिया जायजा, बांटे मास्क
विधायक एवं प्रखंड के पदाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ सामुदायिक रसोइयों का भोजन का स्वाद भी चखा।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट:
कोरोना वैश्विक महामारी में जिले में चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक के वीरेंद्र सिंह ने किया । मानपुर प्रखंड के सामुदायिक रसोई केंद्र शादीपुर, मानपुर एवं अंबेडकर छात्रावास, भूसण्डा सहित सामुदायिक रसोई केंद्र पर जाकर निरीक्षण किये । बातों ही बातों में भोजन की गुणवत्ता एवं मीनू की जांच किये। उन्होंने समुदाय किचन में पहुंचकर स्वयं अपने हाथों से लोगों के बीच भोजन परोसा,एवं सभी लोगों को कोरोना से सुरक्षा हेतू मास्क दिए ।
तत्पश्चात सामुदायिक किचन के भोजन की गुणवत्ता जांच हेतु स्वंय एवं मानपुर प्रखंड के पदाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ सामुदायिक रसोइयों का भोजन का स्वाद भी चखा। जिसे देख कर उपस्थित लोगों के दिलों में काफ़ी ख़ुशी हुई कि एक तरफ़ जहाँ कोरोना के डर से मंत्री और विधायक दिखाई नही दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ विधायक द्वारा सामूहिक भोजन किया गया। विधायक के द्वारा लोगों से अपील किया गया कि घरों में रहें एवं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। उपस्थित लोगों से हाल-चाल भी पूछे एवं कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क का भी वितरण किए। उन्होंने मानपुर वासियों को ” कोरोना आपदा से लड़ने के लिए दो गज दूरी मास्क पहनना जरूरी, हम सभी को कंधे-से-कंधा मिलाकर कोरोना को हराना है” का मंत्र दिया तथा कोरोना से बचाव हेतु सभी को टीकाकरण लेने को प्रेरित किये। इस मौके पर अंचल अधिकारी अनुज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, पंचायत सचिव शादीपुर, मानपुर नगर मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार प्रभाकर, बाला सिंह उर्फ बालाजी बुनकर नेता गोपाल प्रसाद पटवा, प्रमोद चौधरी, इंद्रदेव विद्रोही, संजय सिंह मंडल अध्यक्ष, भाजपा के कई कार्यकर्तागण उपस्थित है। विधायक कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों से रूबरू हुए है।