67वाँ SGFI शूटिंग चैंपियनशिप : झारखंड के रौनक राज महतो को गोल्ड मेडल

67वाँ SGFI शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 1166 प्रतिभागियों ने भाग लिया

67वाँ SGFI शूटिंग चैंपियनशिप : झारखंड के रौनक राज महतो को गोल्ड मेडल

मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रहा 67वाँ एसजीएफआई शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड के रौनक़ राज महतो ने स्वर्ण पदक हासिल किया। झारखंड के लिये यह गर्व की बात है। स्वर्ण पदक विजेता रौनक़ राज महतो राजधानी के टेन एक्स राइफल शूटिंग क्लब के सदस्य हैं और नियमित अभ्यास किया करते हैं। आपको बता दें कि इस बार SGFI के तहत 67वाँ शूटिंग चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित की गई थी। जिसमें अंडर-19 वर्ग में रौनक राज महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। इस स्वर्ण पदक को जीतने के साथ ही झारखंड अंडर–19 बालक वर्ग में दूसरे स्थान प्राप्त किया।

67वाँ SGFI शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर से कुल 1166 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों को शिकस्त देते हुए झारखंड के रौनक राज महतो ने प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया। रौनक़ के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टेन एक्स राइफल शूटिंग क्लब के कोच रंजन कुमार, सैयद अंसुब अयूब,क्लब सचिव निशांत और शिक्षा विभाग की सिनिग्धा सिंह और आरजू रानी मैडम ने बधाई दी l