झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस ने गरीबों के बीच बांटे खाद्यान्न सहित अन्य उपयोगी सामान

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन को देखते हुए झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल के निर्देश पर आज प्रोफेशनल के सदस्य, प्रदेश
एनएसयूआई के सदस्यों के सहयोग से तीन सौ लोगों के भोजन के लिए चावल, दाल, लेमन जूस, नमक व मसाला दिया गया। यह वितरण चिरौंदी के आस पास के मोहल्लों के गरीबों एवं जरूरमंदों के लिए किया गया तथा लोकडाउन का भी पालन करने की अपील की गई। ताकि लोग खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे भी सुरक्षित रहें।
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि कोरोना बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा किये गए लाॅकडाउन में गरीबों को हो रहे परेशानियों को देखते हुए हमारी टीम लगातार जनसेवा कार्य कर रही है। लाॅकडाउन के दौरान रोज कमाने और खाने वाले हर एक मजदूर तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को पालन करने की अपील की। इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह, समाजसेवी मिथिलेश राय सहित अन्य मौजूद थे।