बुनकर नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपपर्व दीपावली
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । जिला के बुनकर नगरी मानपुर पटवाटोली बैजनाथ सहाय लेन में यहां का संकीर्ण गली-गली में गणेशजी, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की कलश स्थापना व मूर्ति स्थापना पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती प्रतिदिन होती है जिससे उद्योग नगरी के तमाम बुनकर शामिल रहते हैं, लक्ष्मी मां सभी मोहल्ले वासी व परिजनों को आय आरोग्य सुख शांति समृद्धि एवं ऐश्वर्य प्रदान करें यही मनोकामना करते हैं। यहां प्रत्येक गली में ग्रुप मंडली बनाकर अपने-अपने घरों के पास अति सुंदर मूर्ति एवं पंडाल का निर्माण करते हैं पूरा रात-रात भर जाग कर यह कार्य करते हैं जिससे उद्योग नगरी के तमाम बुनकर शामिल रहते हैं चार दिवसीय पूजा-अर्चना कार्यक्रम निर्धारित रहता है कलश स्थापना व मूर्ति स्थापना दीपावली का दिन लक्ष्मी पूजन उसके बाद पूरे विधि विधान के साथ हवन सामग्री के साथ मंत्र उच्चारण कर हवन किया जाता है जिससे शुद्ध वातावरण बनता है मानपुर पटवाटोली बैजनाथ सहाय लेन देवी स्थान एक संस्था स्थापित 1982 ई में हुई थी। इस अवसर पर श्री भारत कला परिषद संरक्षक जितेंद्र प्रसाद, हीतेंद्र प्रसाद, बंगाली प्रसाद, अध्यक्ष हीरालाल, संयोजक दुखन पटवा, बुनकर नेता भेखराज प्रसाद, हरिहर मिस्त्री, काली मिस्त्री, पुजारी रवि कांत कुमार, राजू कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार एवं कलाकारगण उपस्थित थे।