सप्ताह में दो दिन राजस्व उप-निरीक्षक पंचायत में हाज़िरी देंगे
राजस्व उप निरीक्षक के लिए अलग से एक कार्यालय भी बनाया जायेगा जहां लगान रसीद इत्यादि भी काटने का काम किया जायेगा।
राँची:
पंचायती राज निदेशक निशा उरांव ने राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व उप निरीक्षक एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इस संंबंध में उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है। ग़ौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भी पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा था और सभी ग्राम पंचायतों के सचिवालय में प्रत्येक सप्ताह दो कार्य दिवस पर राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति एवं कार्य संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव स्तर से भी इस संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी उपायुक्तों को पंचायत स्तर के कर्मियों के पंचायत सचिवालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आवश्यकतानुसार रोस्टर बनाने का निर्देश दिया गया है। पंचायती राज निदेशक ने कहा कि राजस्व उप-निरीक्षक एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों जिसमें रोजगार सेवक, जन सेवक, जल सहिया इत्यादि के लिए पंचायतवार कार्य दिवस निर्धारित कर पंचायत सचिवालय में उपस्थिति एवं संचालन सुनिश्चित किया जाय। निदेशक निशा उराँव ने इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है। राजस्व उप निरीक्षक के लिए अलग से एक कार्यालय भी बनाया जायेगा जहां लगान रसीद इत्यादि भी काटने का काम किया जायेगा।