कोरोना संक्रमण को देखते हुए उप महापौर ने सामुदायिक भवनों का उपयोग करने की दी सलाह

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उप महापौर ने सामुदायिक भवनों का उपयोग करने की दी सलाह

रांची। राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। इसे देखते हुए उप महापौर संजीव विजयवर्गीय राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरूण कुमार सिंह को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर में कई विवाह स्थल, धर्मशालाएं हैं, जहां कोविड अस्पताल बनाया जा सकता है।
उन्होंने कोकर स्थित लायंस क्लब द्वारा संचालित निरामया अस्पताल को फिलहाल कोविड के लिए स्पेशल हॉस्पिटल बनाकर उसे उपयोग करने का अनुरोध किया है। इस हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। मैन पावर उपलब्ध कराकर इसका उपयोग करने से इस क्षेत्र के पांच वार्डों की जनता लाभान्वित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कई सामुदायिक भवन विभिन्न वार्डों में हैं। आगामी एक मई से पूरे देश में वयस्कों के लिए भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू से होगा। ऐसे में सभी सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल इसके लिए किया जा सकता है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि
कोरोना की जांच के लिए लोग भटक रहे हैं। पिछले वर्ष कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में महीनों तक शिविर लगाया गया था। इस बार भी इसका उपयोग किया जाए. साथ ही स्कूलों में भी इसके लिए शिविर लगाने का प्रबंध तत्काल किया जाए। इससे जनता को काफी राहत मिलेगी।