देवघर : साइबर अपराध से जुड़े 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवघर : साइबर अपराध से जुड़े 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवघर से शेखर की रिपोर्ट

देवघर : पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के नेतृत्व में साइबर पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष कुमार रमानी, चंद्रकांत रमानी, प्रदीप कुमार यादव, गणेश कुमार रमानी को करों थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव तथा मुकेश कुमार मंडल को पथरोल थाना क्षेत्र के ठेंगाडीह से गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पीयूष पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधियो के द्वारा कई बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसके मोबाइल पर फोन कर तथा उसके यूपीआई आईडी से साइबर ठगी कर रहा हैं। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस इंस्पेक्टर कलीम अंसारी, पीएसआई शैलेश कुमार पांडेय, गौतम कुमार वर्मा, पांडु सामद, कपिल देव, मनोज सहित आरक्षी कृष्णा पूर्ति, विश्वजीत कुमार, रियायुल हक़, धीरज महतो सहित टेक्नीकल टीम की मदद से करों थाना तथा पथरोल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, 14 एटीएम कार्ड, एक लेपटॉप, 12 पासबुक 6 चेकबुक अन्य बैंक के सहित 20 हजार रुपये बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने यह भी बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से दो साइबर अपराधी मुकेश कुमार मंडल तथा गणेश कुमार रोमानी का अपराधिक इतिहास भी रहा है तथा दोनों करो थाना कांड संख्या 87/17 तथा 46/18 के नामजद अभियुक्त है। सभी नामजद अपराधियों को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा जा रहा है, तथा पुलिस अनुसंधान में जुटी है कि इनलोगों ने किन-किन व्यक्तियों के खातों से साइबर ठगी की है।