राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह एवं पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर ने पत्रकारों को किया संबोधित, कहा, बेहतर काम कर रही गठबंधन सरकार।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह एवं पूर्व मंत्री सह वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर ने पत्रकारों को किया संबोधित, कहा, बेहतर काम कर रही गठबंधन सरकार।

रांची। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह एवं पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रहे गठबंधन की सरकार बेहतर कार्य कर रही है। विगत एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के तुरंत बाद पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ गया एवं पूर्व की भाजपा की सरकार द्वारा खाली खजाना मिलने के बाद भी हेमंत सरकार के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बिना केंद्र की सहायता के अपने विवेक से राज्य में विकास की गति को बढ़ाया एवं जनहित में शिक्षा, कृषि ,पलायन ,रोजगार, बिजली ,पानी ,सड़क आदि अनेक ज्वलंत मुद्दों पर सराहनीय कार्य किया है। प्रवासी मजदूरों को झारखंड में जहाज एवं ट्रेन से वापस लाकर उनको हर संभव सहयोग देने का काम किया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। चुनावी समय में जनता से किए गए वादे जिसमें किसानों के ऋण की माफी एवं सरना कोड जैसे मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए श्री सोरेन की सरकार ने किसानों के लिए ऋण माफी एवं सरना कोड को सदन से पारित कर केंद्र में भेजने का काम किया जो अति प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। श्री सिंह ने आगे कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार रोजगार से जुड़ने हेतु जल्द ही कदम उठाएगी। श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार झारखंड में संगठन को और भी मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक जिला के जिला अध्यक्षों एवं महानगर अध्यक्षों को निर्देश दिया जाता है कि जिला से पंचायत स्तर तक की कमेटी का विस्तार कर पदाधिकारियों की सूची 15 जनवरी 2021 तक राजद प्रदेश कार्यालय रांची में जमा करें।
पूर्व मंत्री वरिष्ठ राजद नेता राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन में पूर्व के भाजपा सरकार के कार्यशैली पर कहा कि पूर्व की सरकार के द्वारा किए गए क्रियाकलापों एवं खजाना खाली का असर वर्तमान के गठबंधन सरकार पर पड़ा है। फिर भी कोरोना जैसी महामारी को झेलते हुए एवं उसका डटकर मुकाबला करते हुए गठबंधन की सरकार ने 1 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है। श्री किशोर ने आगे कहा कि गठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किसानों का ऋण माफ करते हुए जनहित में आम लोगों की आर्थिक, सामाजिक ,शैक्षणिक, धार्मिक ,राजनैतिक सभी स्तर पर आगे विकास के लिए कार्यरत है एवं चुनाव के समय किए गए वादे पर गठबंधन की सरकार पूर्ण रूप से खरा उतरेगी।
संवाददाता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम, प्रदेश प्रवक्ता स्मिता अलकड़ा, मीडिया प्रभारी अंजल किशोर, कार्यालय सचिव सतरूपा पांडेय, प्रशांत किशोर, गफ्फार अंसारी, राजकिशोर यादव सहित अन्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजद के प्रदेश प्रवक्ता मो.इसलाम ने दी।