स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में लगाया गया झाड़ू, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में लगाया गया झाड़ू, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अभिप्रेरित “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर 01 अक्टूबर को कई जगहों पर विभिन्न संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों ने सफाई अभियान के तहत साफ सफाई किया। भारतीय जनता पार्टी एकंगरसराय नगर अध्यक्ष मुन्ना कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में रविवार को नगर के महमदपुर के भिन्न-भिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे नगर महामंत्री सुनिल कुमार सिंह, गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत कुमार, मंत्री कमलेश कुमार, राजनारायण प्रसाद, युवा मोर्चा महामंत्री अभिषेक कुमार, भाजपा के वरिष्ट नेता सुरेन्द्र राम, बूथ अध्यक्ष विनोद कुमार, शिव शंकर कुमार सिंह एवं सभी ग्रामीणों ने साफ -सफाई खुद अपने हाथों से करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, और जागरुक करते हुए स्वच्छता अभियान को सफल बनाया, भविष्य में इस तरह के अभियान को समय-समय पर चलाते रहने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। नगर अध्यक्ष मुन्ना कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपनों को पूरा कर रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता दिवस मना रहे है, जिसमें नगर के तमाम जनप्रतिनिधि और कर्मचारी शामिल हुए है, सभी लोगों को साफ-सफाई करनी चाहिए। व्यापक सफाई के कारण ही नगर स्वच्छ बन सकता रहा है, इसके लिए साफ-सफाई जरूरी है। वहीं शिव शंकर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व हमलोग साफ-सफाई कर रहे हैं ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए, साफ रहकर ही स्वच्छ जीवन जीया जा सकता है। यही वजह है कि आज हमलोग सड़कों पर झाड़ू लगाकर नगरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। यह मिशन पूरे भारत देश में चलाया जा रहा है, हमलोग पूरे देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।