रांची पैथोलॉजी सेंटर में ओपीडी क्लीनिक का शुभारंभ 17 मई से
रांची : राजधानी के मेन रोड स्थित अनवर आर्केड (कश्मीर वस्त्रालय के सामने) के प्रथम तल्ले पर अवस्थित रांची पैथोलॉजी सेंटर में 17 मई से जनरल ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। ओपीडी क्लीनिक सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रूप से मरीजों को परामर्श देगें।
इस संबंध में रांची पैथोलॉजी सेंटर के निदेशक सैयद फराज अब्बास ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देश के तहत डॉक्टर कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑनलाइन परामर्श देंगे। । वहीं, जेनरल ओपीडी में डॉ.रवि शेखर सिंह, महिला चिकित्सक डॉ.अनुपमा महली, डॉ.एन आबदीन, दंत चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य डॉक्टर भी ओपीडी क्लीनिक में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि नियमित जांच के लिए रांची पैथोलॉजी सेंटर खुला रहेगा। गौरतलब है कि कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से रांची पैथोलॉजी सेंटर एवं डॉक्टर्स क्लिनिक बंद था। सेंटर के निदेशक ने लोगों से अपील किया है कि डॉक्टर्स को दिखाने या किसी भी तरह की जांच करवाने आएं, तो मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग करें। सरकारी गाइडलाइन का पालन करें।