वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी : डॉ.शाहबाज आलम

DESHPATRA : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी : डॉ.शाहबाज आलम

रांची। वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना) से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी है। इसके लिए जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। उक्त बातें राजधानी रांची के प्रख्यात सर्जन डॉ.शाहबाज आलम ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानव समाज विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना संपूर्ण मानव समुदाय के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है। ऐसे में हमें काफी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा पूरे विश्व में छाया हुआ है। देश में वृद्धजनों और बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यह महामारी खतरे की घंटी साबित हो रही है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश में अधिकतर मौतें वृद्ध और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों की ही हुई है। ऐसे तो इस महामारी की चपेट में सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं, लेकिन मौतें वैसे लोगों की हो रही है, जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित रहे हों। ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर, किडनी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को ऐसे समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरी जरूरत है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि अभी तक कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसलिए लोग सतर्क रहें। डॉ.आलम ने कहा कि पूर्व से किसी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें, तभी लोग इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रह सकेंगे। बचाव के लिए सबसे बेहतर तरीका स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा जारी दिशा
-निर्देशों का अनुपालन करना है। उन्होंने कहा कि अभी भी समाज का एक बड़ा तबका वैश्विक महामारी कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहा है। नतीजतन राज्य में संक्रमण का फैलाव थम नहीं रहा है। झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नजर दौड़ाएं,तो यह अब डरावना प्रतीत होने लगा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। एक दिन में 500 के करीब संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। रिकवरी रेट भी पहले की तुलना से काफी कम हुई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि राजधानी रांची की हर गली से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में एहतियात बरतते हुए कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से रोकना है। कुछ हिस्सों में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने लगा है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों के लोग भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना वायरस का संक्रमण इसलिए तेजी से फैल रहा है, क्योंकि अपेक्षित सावधानी नहीं बरती जा रही है। डॉ. आलम ने लोगों से कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण रोकने के मद्देनजर नियमित रूप से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।